Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 11:15
वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने घोषणा की है कि वह इंटरनेट के तकनीकी कार्यों के प्रभार वाली अपनी मुख्य भूमिका को छोड़ रही है और यह जिम्मेदारी वैश्विक बहुसाझेदार समुदाय को सौंप रही है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने कल कहा कि वह वैश्विक साझीदारों को एक प्रस्ताव तैयार करने के लिए एकत्र करेगा ताकि इंटरनेट की डोमेन नेम व्यवस्था पर अमेरिकी सरकार द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण का हस्तांतरण किया जा सके। एक बयान में कहा गया कि यह कदम इंटरनेट डोमेन व्यवस्था के निजीकरण के अंतिम चरण को दर्शाता है।
वर्ष 1997 में इंटरनेट डोमेन सिस्टम को आवंटित नामों और नंबरों के लिए अमेरिकी सरकार ने एक गैर लाभकारी समूह इंटरनेट कॉरपोरेशन के सुपुर्द कर दिया था। अमेरिका की ओर से यह फैसला उस दबाव के चलते आया है, जो उसके द्वारा चलाए जा रहे व्यापक स्तरीय निगरानी कार्यक्रमों के उजागर होने के बाद पैदा हुआ है। विभिन्न माध्यमों से आंकड़े जुटाने का यह काम खुफिया एजेंसी नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने किया था। अमेरिका द्वारा निगरानी की भूमिका के अंत का इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं पर कोई सीधा प्रभाव नहीं होगा और आईसीएएनएन नेटवर्क के मुख्य तकनीकी कार्यों की देखरेख जारी रखेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 11:15