2014 के बाद अफगानिस्तान में छोटा सैन्‍य बल रखेगा अमेरिका: ओबामा

2014 के बाद अफगानिस्तान में छोटा सैन्‍य बल रखेगा अमेरिका: ओबामा

2014 के बाद अफगानिस्तान में छोटा सैन्‍य बल रखेगा अमेरिका: ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि 2014 के बाद अमेरिका अफगानिस्तान में एक छोटा बल रखेगा लेकिन अभी तक की अमेरिका की सबसे लंबी जंग समाप्त हो जाएगी।

अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र के समक्ष अपने वार्षिक संबोधन में ओबामा ने कहा कि जंग से जर्जर अफगानिस्तान में अमेरिका की छोटी सी सेना बनी रहेगी। बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि 2014 के बाद अफगानिस्तान में बने रहने वाले अमेरिकी सैनिकों की संख्या कितनी होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर अफगानिस्तान कोई :द्विपक्षीय: सुरक्षा संधि करती है जिसपर हमने वार्ता की है तो दो अभियान संचालित करने के लिए अपने नाटो सहयोगियों के साथ अमेरिकियों की एक छोटी फौज रहेगी। अफगान बलों का प्रशिक्षण एवं सहायता, और अल कायदा के बचे तत्वों के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अभियान। ओबामा ने कहा कि जहां अफगानिस्तान के साथ हमारे रिश्ते बदल जाएंगे, एक चीज नहीं बदलेगी। हमारा यह संकल्प कि आतंकवादी हमारे देश के खिलाफ हमले नहीं करें।

ओबामा ने कहा कि 60 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक पहले ही अफगानिस्तान से स्वदेश लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि जहां अफगानिस्तान बल अपनी सुरक्षा के लिए नेतृत्व में हैं, हमारी सेना समर्थन की भूमिका में चली गई है। अपने सहयोगियों के साथ मिल कर हम इस साल के अंत में अपना मिशन पूरा करेंगे, और अमेरिका की सबसे लंबी जंग आखिरकार खत्म होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 10:28

comments powered by Disqus