मुझ पर कार्रवाई के लिए पाक पर दबाव डाल रहा यूएस: सईद

मुझ पर कार्रवाई के लिए पाक पर दबाव डाल रहा यूएस: सईद

मुझ पर कार्रवाई के लिए पाक पर दबाव डाल रहा यूएस: सईद लाहौर : जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद ने दावा किया है कि अमेरिका मांग कर रहा है कि पाकिस्तान सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि वह अमेरिकी ड्रोन हमलों का विरोध करता रहा है।

सईद ने कल यहां चौबुरजी में जेयूडी की मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद कहा, ‘‘अमेरिका जेयूडी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है क्योंकि मैं ड्रोन हमलों के खिलाफ अपनी आवाज उठाता रहा हूं। यदि यह मेरा अपराध है तो मैं यह करता रहूंगा।’’ प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा के संस्थापक ने दावा किया है कि अमेरिका ‘भारत की भाषा बोल रहा है’।

पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के समय हालांकि लश्कर पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन 2008 के मुम्बई हमले के बाद पाकिस्तान अधिकारियों ने जेयूडी को केवल ‘निगरानी सूची’ में ही डाला है।

सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। उस पर भारत की वित्तीय राजधानी मुम्बई में हमले की साजिश रचने का आरोप है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को वाशिंगटन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भेंट के दौरान जेयूडी और सईद की गतिविधियों का मुद्दा उठाया था।

सईद ने दावा कि ओबामा प्रशासन जेयूडी पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है। उसने कहा, ‘‘लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि हम किसी बंदिश या प्रतिबंध से डरने वाले नहीं हैं।’’ उसने यह भी आरोप लगाया कि अपनी कमजोरियों के कारण पाकिस्तान सरकार ने कश्मीर मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 20:38

comments powered by Disqus