Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 10:49
वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने नरेंद्र मोदी और भाजपा को हालिया लोकसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए द्विपक्षीय संबंधों में नई जान डालने के लिए मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई है।
मैक्केन ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को भारत के चुनाव में मिली बेहतरीन कामयाबी के लिए बधाई देता हूं। यह चुनाव दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की व्यापकता का प्रेरणादायक प्रदर्शन है।’ साल 2004 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार रहे मैक्केन ने कहा, ‘भारत का एक समृद्ध राष्ट्र और लोकतांत्रिक शक्ति के तौर पर उदय अमेरिका के राष्ट्रीय हित में है। मैं अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी में फिर से जान डालने और विस्तार देने के लिए श्री मोदी एवं उनकी सरकार के साथ काम करने को उत्सुक हैं।’ उधर, मशहूर पत्रिका टाइम ने भी आम चुनाव में जीत को लेकर मोदी की सराहना की है।
पत्रिका ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने वस्तुत: अप्रत्याशित रूप से बहुमत हासिल करते और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को मात देते हुए आम चुनाव जीता है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 10:49