स्काइप से भारतीय डॉक्टरों की भर्ती करेगा ब्रिटेन

स्काइप से भारतीय डॉक्टरों की भर्ती करेगा ब्रिटेन

लंदन : ब्रिटेन भारत से 50 चिकित्सकों की भर्ती करने पर विचार कर रहा है ताकि यहां चिकित्सकों की कमी के संकट को कम किया जा सके। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन भर्तियों के लिए वीडियो के जरिये बातचीत (स्काइप) के माध्यम से साक्षात्कार होगा।

ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ सेवा के अधिकारियों ने नयी दिल्ली में एक आकलन केंद्र स्थापित किया है और फिलहाल 150 भारतीय चिकित्सकों के आवेदन पर विचार कर रहे हैं। पिछले सप्ताह यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ने एक अध्ययन में दावा किया कि ब्रिटेन में मौजूद सभी विदेशी चिकित्सक की अगर उनके ब्रिटिश सहयोगियों से तुलना की जाए तो वे काफी पीछे रह जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 00:07

comments powered by Disqus