Last Updated: Friday, April 4, 2014, 18:08
कीव : क्रीमिया के मुद्दे पर यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की आज एथेंस में बैठक होने जा रही है जबकि अमेरिका और उसके सहयोगियों के समर्थन वाले यूक्रेन के शासकों ने आरोप लगाया है कि फरवरी में खूनखराबे के लिए रूसी एजेंट और यूक्रेनी अपदस्थ राष्ट्रपति जिम्मेदार हैं।
रूस ने यूक्रेन के लिए गैस की कीमतों में इजाफा किया है। इस इजाफा के कुछ ही क्षण बाद यूक्रेनियाई नेताओं ने यह आरोप लगाया और फरवरी के खूनखराबे की जिम्मेदारी रूसी एजेंटों तथा यूक्रेनी अपदस्थ राष्ट्रपति पर डाल दी। यूक्रेन का कहना है कि यह किसी यूरोपीय देश के लिए सर्वाधिक कीमत है।
नए यूक्रेनी हुक्मरानों की हिमायत कर रहे अमेरिका ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया की है और व्हाइट हाउस प्रवक्ता जेय कार्नी ने रूस को चेताया है कि ‘किसी देश को यूक्रेन या किसी अन्य जगह पर हस्तक्षेप करने के लिए आपूर्ति एवं मूल्यनिर्धारण की शर्तों को औजार की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’ उधर, रूस ने शीतयुद्ध के काल के अपने विरोधी नाटो पर हमला किया है और कहा है कि वह पूर्व सोवियत गणराज्यों में सैन्य निर्माण कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 18:08