यूक्रेन का हवाईअड्डे पर नियंत्रण का दावा, दर्जनों की मौत

यूक्रेन का हवाईअड्डे पर नियंत्रण का दावा, दर्जनों की मौत

दोनेस्क (यूक्रेन) : यूक्रेन ने कहा कि रूस समर्थक अलगाववादी बंदूकधारियों के साथ भीषण गोलीबारी और हवाई हमलों के एक दिन बाद पूर्वी शहर दोनेस्क में उसने हवाईअड्डे पर फिर से कब्जा कर लिया है जबकि हमलों में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। दोनेस्क में अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों की एक टीम लापता हो गई है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से विद्रेहियों के कब्जे वाले पूर्वी इलाके में अपनी दंडात्मक कार्रवाई बंद करने और कीव तथा विद्रोहियों के बीच वार्ता किए जाने की अपील की है। यूक्रेन के औद्योगिक स्थल स्थित मुख्य परिवहन केंद्र में यह लड़ाई कल शुरू हुई। वहीं, पेट्रो पोरोशेंको ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया।

गृह मंत्री आर्सेन अवाकोव ने बताया कि हवाई अड्डा हमारे पूर्ण नियंत्रण में है। शत्रु को भारी नुकसान हो रहा है। हमें कुछ नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सेना ने अपना अभियान जारी रखा है। दोनेस्क के मेयर ओलेकसंद्र लुकायेंचको ने कहा कि दो नागरिक और 38 लड़ाके मारे गए हैं तथा रूसी एवं संभवत: चेचन सहित 31 अन्य घायल हुए हैं। दोनेस्क की सड़कें सुनसान हो गई हैं क्योंकि लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं और दुकानें तथा रेस्तरां जल्द बंद हो गए।

इस संकट को खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले ओएससीई ने बताया कि इसने सोमवार से अपने चार निरीक्षकों से संपर्क खो दिया है। ये लोग दोनेस्क में गश्त पर थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 11:04

comments powered by Disqus