Last Updated: Friday, May 2, 2014, 19:04
स्लावयांस्क (यूक्रेन) : पूर्वी यूक्रेन के स्लावयांस्क शहर पर फिर से कब्जे के लिए सरकारी सेना ने शहर की सरकारी इमारतों पर कब्जा किए रूस समर्थक अलगाववादियों पर पहला बड़ा हमला किया। शुरूआती लड़ाई में तीन लोगों के मरने की रिपोर्ट मिली है।
इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले से संकट हल करने की मंशा से किए गए ‘जिनीवा समझौते के कार्यान्वयन की आखिरी उम्मीद प्रभावी तौर पर नष्ट हो गई।’ दोनों पक्षों ने कहा कि दो युक्रेनी हेलीकॉप्टर गिरा दिये गए। दोनों हेलीकाप्टरों के चालक मारे गए।
यूक्रेनी सुरक्षा सेवा ने कहा है कि दोनों में से एक हेलीकॉप्टर सतह से आसमान में वार करने वाली मिसाइल से गिराया गया। उसके अनुसार यह रूस के इन दावों के खिलाफ जाता है कि नगर का नियंत्रण असैनिकों के हाथ में है जिन्होंने हथियार उठा लिए हैं।
इस बीच, रूस समर्थक अलगाववादियों की प्रवक्ता स्तेला खोरोशेवा ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों के साथ लड़ाई में उनका एक शख्स मारा गया जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया। उन्होंने इस संबंध में और कोई ब्योरा नहीं दिया।
उधर, पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस ने स्लोवयांस्क में रूस समर्थक अलगाववादियों के हाथों पकड़े गए विदेशी सैन्य पर्यवेक्षकों को मुक्त करने के उद्देश्य से वार्ता करने के लिए यूक्रेन के दक्षिणपूर्व में अपना एक दूत भेजा है। रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार पेस्कोव ने कहा कि जब से यूक्रेन ने हमला किया है, रूस अपने राजदूत व्लादिमीर लुकिन से संपर्क करने में सफल नहीं रहा है।
बहरहाल, रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स और रिया नोवोस्ती ने रिपोर्ट दी है कि लुकिन के सहयोगियों के अनुसार वह संपर्क में हैं और सुरक्षित हैं। यूक्रेनी सेना की यह कार्रवाई पुतिन के इस बयान के दिन बाद हुई जिसमें रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि यूक्रेन को देश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों से अपनी सेना वापस बुला लेनी चाहिए। यूक्रेनी सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा है और वह यूक्रेनी सेना को चेताता रहा है कि वह पूर्व में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करे।
इस बीच, यूक्रेनियाई सुरक्षा सेवा ने कहा कि उसके सैनिक स्लोवयांस्क में ‘अत्यंत कुशल विदेशी सैन्यकर्मियों’ से लड़ रहे हैं। उसके अनुसार एक हेलीकॉप्टर को जमीन से आसमान पर मार करने वाली मिसाइल से गिराया गया है जो रूस के इस दावे का खंडन करता है कि नगर असैनिकों के कब्जे में है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 19:04