Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 16:11
स्लावयांस्क : अमेरिका ने रूस पर ‘फर्जी’ जनमत संग्रह के जरिये यूक्रेन की और जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए उसे आड़े हाथ लिया। वहीं रूस ने सर्व यूरोपीय ओएससीई के साथ वार्ता से पहले एक नयी शांति पहल को खारिज कर दिया।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद सहित पश्चिमी नेताओं ने चेतावनी दी कि पूर्वी यूक्रेन में झड़पों से गृह युद्ध छिड़ सकता है। वह 25 मई के राष्ट्रपति चुनाव को महत्वपूर्ण मानते हैं जो देश को इस खतरे से बचा सकता है। यद्यपि पूर्वी शहर दोनेत्स्क और लुहांस्क में रूस समर्थक विद्रोहियों के आगामी रविवार को मतदान की अपनी योजना है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि यह यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप जैसी स्थिति लगती है जब वहां रूस में शामिल होने के लिए मतदान हुआ था । केरी ने संवाददाताओं से कहा कि यह वास्तव में क्रीमिया के घटनाक्रम को फिर से दोहराने जैसा है, कोई भी सभ्य राष्ट्र फर्जी प्रयास के परिणाम को स्वीकार नहीं करेगा। हम यूक्रेन को और विभाजित करने के अवैध प्रयास को खारिज करते हैं।
आर्गेनाइजेशन फार सिक्युरिटी एंड कापरेरेशन इन यूरोप (ओएससीई) ने कल राष्ट्रपति चुनाव के मददेनजर संघर्ष समाप्त करने की अपील की। यद्यपि रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा कि वर्तमान हिंसा में मतदान ‘असामान्य’ होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 16:11