बढ़ती अशांति के बीच यूक्रेन की यात्रा करेंगे बाइडेन

बढ़ती अशांति के बीच यूक्रेन की यात्रा करेंगे बाइडेन

बढ़ती अशांति के बीच यूक्रेन की यात्रा करेंगे बाइडेनवाशिंगटन : पड़ोसी रूस के साथ जारी संकट के बीच कीव की ऊर्जा सुरक्षा को बेहतर बनाने में अमेरिकी सहयोग देने के उद्देश्य से अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन 22 अप्रैल को यूक्रेन की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कल अपने बयान में बताया, ‘सरकारी नेताओं और नागरिक समूहों के साथ बैठक के दौरान बाइडेन एकीकृत, लोकतांत्रिक यूक्रेन के लिए ‘अमेरिका के मजबूत सहयोग पर बल देंगे’ जो उसके भविष्य के लिए उसके समक्ष विकल्प प्रस्तुत करेगा।’ क्रीमिया के छह अलगाववादी नेताओं पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद इसकी घोषणा हुई। प्रतिबंध उन अधिकारियों पर भी लगाया गया है जिन्होंने इस प्रायद्वीप को यूक्रेन से अलग करने के लिए रूस के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए थे।

काली सूची में डाले गए उन अधिकारियों और व्यवसायियों पर पहला प्रतिबंध मार्च में लगाया गया था जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी हैं। यह प्रतिबंध मॉस्को द्वारा क्रीमिया अधिग्रहण के विरोध में लगाया गया था।

व्हाइट हाउस ने बताया कि कीव में बाइडेन यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और उसे स्थिर करने के प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सहयोग के मुद्दे पर कीव के सरकारी अधिकारियों से संपर्क करेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा यूक्रेन के संवैधानिक सुधार, विकेंद्रीकरण, भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों और 25 मई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से आयोजित कराने में सहयोग पर भी बाइडेन बात करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 13, 2014, 10:32

comments powered by Disqus