विद्रोहियों ने यूक्रेन की सेना का हेलीकॉप्टर मार गिराया, 14 की मौत

विद्रोहियों ने यूक्रेन की सेना का हेलीकॉप्टर मार गिराया, 14 की मौत

स्लोवयांस्क : विद्रोहियों ने आज पूर्वी यूक्रेन में स्लोवयांस्क शहर के आसपास भारी गोलीबारी के बीच शहर के ऊपर उड़ान भर रहे यूक्रेन की सेना के एक हेलीकॉप्टर पर हमला कर उसे गिरा दिया जिसमें एक जनरल समेत 14 सैनिकों की मौत हो गयी।

कार्यवाहक राष्ट्रपति ओलेकसेंद्र तुर्चिनोव ने कीव संसद में कहा कि विद्रोहियों ने आज हेलीकॉप्टर को गिराने के लिए चलित वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल किया और मृतकों में जनरल वोलोदिमीर कुलचितस्की शामिल हैं। स्लोवयांस्क पिछले कुछ हफ्तों में रूस समर्थक उग्रवादियों और सरकारी बलों के बीच गोलीबारी का केंद्र बन गया है।

रूस की सीमा से पश्चिम की ओर 160 किलोमीटर दूर स्थित शहर में लगातार संघर्ष देखे गये हैं और इसके आवासीय क्षेत्रों में सरकारी बलों द्वारा लगातार मोर्टार दागे जाने से स्थानीय नागरिक इलाके छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। एक संवाददाता ने आज हेलीकॉप्टर को गिरते हुए देखा और इसके दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले काला धुआं भी नजर आया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 18:10

comments powered by Disqus