यूक्रेन : हिंसा में 70 से अधिक लोगों की मौत, 500 घायल

यूक्रेन : हिंसा में 70 से अधिक लोगों की मौत, 500 घायल

यूक्रेन : हिंसा में 70 से अधिक लोगों की मौत, 500 घायलकीव : यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रदर्शनकारी पुलिस लाइन पर देसी बम फेंकते हुए आगे बढ़े और सरकारी स्निपरों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चला दीं जिसमें कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए।

यूक्रेन टेलीविजन पर वीडियो फुटेज में हैरानी भरे दृश्य दिखाये गये जिसमें गोलियों के शिकार प्रदर्शनकारी जमीन पर पड़े थे और अन्य लोग उनकी मदद के लिए आए। एक घायल डाक्टर ओलेस्या झुकोवसकया के हवाले से ट्विटर संदेश में कहा गया, ‘मैं मर रहा हूं।’ उन्हें गले में गोली लगी थी।

ब्रसेल्स में 28 देशों वाले यूरोपीय संघ ने यूक्रेन में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए आज आपातकालीन बैठक करने का फैसला किया। अमेरिका भी ईयू प्रतिबंधों में शामिल होने पर विचार कर रहा है।

यूरो मियाडन मेडिकल सेंटर के संयोजक स्वायतोस्लाव खानेको ने बताया कि 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। इन लोगों को गोली लगी। अभी यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि हथियारों का इस्तेमाल किसने किया है। इस चौक के निकट की प्रमुख सरकारी इमारत को खाली करा लिया गया तो हिंसा के बाद सांसदों ने संसद का सत्र जल्द खत्म कर दिया। यूक्रेन के तीन प्रमुख विपक्षी नेताओं ने इसे रूस समर्थक राष्ट्रपति की सुनियोजित कार्रवाई बताया तथा मॉस्को ने दावा किया है कि चरमपंथियों और कट्टरपंथियों ने युक्रेन में गृह युद्ध को भड़का रहे हैं।

इन ताजा हिंसक झड़पों से बीते बुधवार को राष्ट्रपति यानुकोविच की ओर से घोषित संघर्ष विराम टूट गया हैं। इस संघर्ष विराम से पहल दो दिनों की हिंसा में 24 से अधिक लोग मारे गए थे। यानुकोविच मौजूदा संकट को लेकर फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह ब्रसेल्स में होने वाली आपात बैठक से पहले वह यूरोप की प्रमुख ताकतों के साथ बातचीत कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 00:29

comments powered by Disqus