यूक्रेन में कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत : पुतिन

यूक्रेन में कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत : पुतिन

यूक्रेन में कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत : पुतिन मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यूक्रेन में अपनी कार्रवाइयों का बचाव करते हुए कहा है कि ये अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप हैं।

क्रेमलिन वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार पुतिन ने फोन कॉल पर बातचीत के दौरान ‘संविधान विरोधी तख्तापलट’ के परिणामस्वरूप नवगठित कीव सरकार की आलोचना की और कहा कि उनका देश यूक्रेन में रूसी झुकाव वाले पूर्व और दक्षिण के सुरक्षा के अनुरोध को नजरअंदाज नहीं कर सकता है।

पुतिन ने रूसी-अमेरिकी संबंधों की महत्ता पर बल दिया और उम्मीद जताई कि ये संबंध कुछ मामलों पर ‘असहमति का शिकार’ नहीं बनेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से कल देर रात जारी बयान के अनुसार ओबामा ने रूस के राष्ट्रपति से रूसी बलों को वापस बुलाने और यूक्रेन में अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को लाकर कूटनीतिक तरीके से विवाद का हल निकालने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 16:23

comments powered by Disqus