Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 11:43

कीव : यूक्रेन के सीमा नियंत्रण सेवा ने दावा किया है कि राष्ट्रपति विक्टर यनूकोविच के सहायकों ने राष्ट्रपति को देश से बाहर जाने देने के लिए सीमा सुरक्षाकर्मियों को रिश्वत देने की कोशिश की लेकिन राष्ट्रपति को देश से बाहर निकलने से रोक दिया गया।
सीमा सेवा के प्रवक्ता सेरही एस्ताहोव ने बताया, ‘दोनेत्स्क हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के लिए खड़े एक निजी विमान के पास सही कागजात नहीं थे। जब कागजात की जांच के लिए अधिकारी पहुंचे तो विमान में मौजूद सशस्त्र लोगों ने तत्काल उड़ान भरने देने के लिए उन्हें पैसों की पेशकश की लेकिन सीमा सुरक्षाकर्मियों ने इसे ठुकरा दिया।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ समय बाद दो सशस्त्र वाहन विमान के पास पहुंचे और राष्ट्रपति बाहर आकर हवाई अड्डे से बाहर चले गए।’ एस्टाहोव ने कहा कि अधिकारियों को विमान के संभावित गंतव्य के बारे में पता नहीं चला। एस्ताहोव की टिप्पणी को लेकर किसी तरह की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।
यनूकोविच ने शनिवार को रिकॉर्ड किए गए एक टीवी इंटरव्यू में कहा, ‘मैं कही भी जाने के लिए देश नहीं छोड़ रहा। मेरा इरादा इस्तीफा देने का नहीं है। मैं वैधानिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति हूं।’ तीन महीने से कीव में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के जानलेवा संघर्ष में बदलने के साथ इस हफ्ते पुलिसकर्मियों के हाथों कई प्रदर्शनकारी मारे गए जिसके बाद यूक्रेन की संसद ने कल यनूकोविच को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए मतदान किया।
नवनिर्वाचित संसद अध्यक्ष ओलेकसांद्र तुर्चिनो ने दावा किया कि राष्ट्रपति ने रूस भागने की असफल कोशिश की और वह दोनात्स्क में ‘छिपे’ हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 11:43