Last Updated: Friday, May 2, 2014, 16:08
स्लावयांस्क (यूक्रेन) : सरकारी सैनिकों के द्वारा दोबारा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश के बीच रूस समर्थित बगावत का केंद्र बन चुके यूक्रेन के पूर्वी शहर में आज सुबह युद्ध शुरू हो गया। स्लावयांस्क में विद्रोह के बीच नियुक्त महापौर व्याचेस्लेव पोनोमरेव ने कहा कि आत्म रक्षक बलों ने दो हेलीकॉप्टरों को मार गिराया। इसमें एक चालक की मौत हो गई और दूसरे को पकड़ लिया गया।
यूक्रेन के आंतरिक मंत्री अर्सेन अवाकोव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह पुष्टि कर दी कि एक चालक की मौत हो गई और एक अन्य चालक घायल हो गया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कैसे हुआ। अवाकोव ने कहा कि सरकारी बलों को रूसी समर्थक सशस्त्र बलों की ओर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन वे स्लावयांस्क के आसपास की सड़कों पर बनी नौ चौकियों को कब्जे में लेने में सफल रहे।
रूसी समर्थक बलों की सैन्य शाखा के आधिकारिक प्रवक्ता ने अपना सिर्फ पहला नाम व्लादिस्लाव बताते हुए कहा कि यह लड़ाई शहर के कई इलाकों से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के सशस्त्र वाहन स्लावयांस्क जाने वाली सड़कों पर देखे जा सकते थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेनी सैनिक खुद ही शहर में घुस गए थे। इन दावों की अलग से पुष्टि नहीं हो पाई है।
क्रेमेतोरस्क से स्लावयांस्क में से होकर दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क पर असोसिएटेड प्रेस के रिपोर्टर ने यूक्रेन के छह सशस्त्र वाहन देखे। एपी के एक कैमरामैन ने शहर की सीमा पर काला धुंआ उठता देखा। दूर कहीं आपात स्थिति में बजने वाला सायरन बज रहा था। दक्षिणपूर्वी यूक्रेन के लगभग एक दर्जन शहरों में बनी पुलिस चौकियों और दूसरी सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लेने वाले विद्रोहियों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
कल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन को देश के पूर्वी और दक्षिणी भाग से अपनी सेना हटा लेनी चाहिए। कुछ घंटे बाद यूक्रेन के कार्यकारी राष्ट्रपति ने सैन्य मसौदे के नवीकरण के आदेश यह कहते हुए दिए कि रूस की ओर से ‘राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता के अतिक्रमण’ और उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का खतरा है।
मास्को लगातार यूक्रेन के सुरक्षा बलों की ओर से पूर्वी विद्रोहियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अप्रभावी अभियानों की निंदा करता रहा है और उसने यह चेतावनी भी दी कि इन बलों को नागरिकों के खिलाफ हिंसा नहीं करनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 16:08