Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 14:04
कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति और विपक्षी नेताओं ने देश में लगभग चार महीने से चल रहे राजनीतिक संकट खत्म करने के लिए शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान विरोध प्रदर्शनों में लगभग 77 लोग मारे गए हैं और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सत्तारूढ़ पार्टी के रीजन्स अलेक्जेंडर एफ्रिमोव ने कहा कि समझौते में संविधान में बदलाव के प्रावधान, जो कि राष्ट्रपति की शक्तियों को सीमित करेंगे और दिसंबर 2014 तक राष्ट्रपति चुनाव करने की बात कही गई है।
यह समझौता राष्ट्रपति विक्टर यनुकोविच और विपक्ष के नेताओं और पोलैंड, फ्रांस, जर्मनी के विदेश मंत्रियों और रूसी मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की बैठकों के बाद हुआ है। यनुकोविच ने विपक्ष से आग्रह किया है कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच रक्तपात और जनहानि से बचा जाए।
गौरतलब है कि यूक्रेन की सरकार विरोधी रैलियां मंगलवार को हिंसक हो गईं, जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया और संसद भवन के बाहर आग लगा दी। पुलिस ने हमले का जबाव बेहोशी के हथगोले और पानी की बौछारों से दिया। राष्ट्रपति यनुकोविच ने नवंबर में रूस की जगह ईयू से 15 अरब डॉलर का सौदा किया था जिसके बाद से यूक्रेन में विरोध शुरू हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 14:04