यूक्रेन में कोई मानवीय संकट नहीं : संयुक्त राष्ट्र

यूक्रेन में कोई मानवीय संकट नहीं : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र : यूक्रेन ने कहा है कि वह किसी मानवीय संकट का सामना नहीं कर रहा है, जैसा कि रूस ने दावा किया है। संयुक्त राष्ट्र सहायता प्रमुख यूक्रेन के कथन से सहमत प्रतीत होती हैं।

यूक्रेन में मानवीय सहायता के संकट के बारे में पूछे जाने पर वेलेरी अमोस ने कल जवाब दिया, ‘जहां तक मेरी जानकारी है.... नहीं।’ सोमवार को रूस के राजनयिक ने सुरक्षा परिषद् में एक प्रस्ताव पेश कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। प्रस्ताव में संकटग्रस्त पूर्वी यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता गलियारों (ह्यूमेनिटेरियन एड कॉरिडोर्स) की जरूरत बताई गई थी।

कुछ राजनयिकों ने निजी तौर पर निराशा जताई थी कि रूस एक ओर जहां सीरिया में मानवीय गलियारे तैयार किए जाने का विरोध कर रहा है वहीं वह पूर्वी यूक्रेन के लिए इसकी मांग कर रहा है।

अमेरिका ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार्य बताते हुए इसकी आलोचना की थी। राजनयिकों ने इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र से रूस के दावों की जांच करने की मांग करते हुए इस पर चर्चा की। प्रस्ताव में दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले रूसी भाषी इलाकों में फंसे हजारों नागरिकों की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 10:38

comments powered by Disqus