Last Updated: Friday, December 20, 2013, 10:35

संयुक्त राष्ट्र: दक्षिण सूडान में तीन भारतीय शांति रक्षकों की उस वक्त मौत हो गई जब हमलावरों ने संयुक्त राष्ट्र अड्डे पर हमला कर दिया जहां जारी हिंसा और असंतोष के बीच असैनिकों ने पनाह ले रखी थी।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने कल शाम शांतिरक्षण पर विश्व निकाय की एक बैठक में कहा, ‘बदकिस्मती से, आज सुबह में मिलिशिया समूहों ने दक्षिण सूडान में भारत के तीन सैनिकों को लक्षित किया और उनकी हत्या कर दी।’ दक्षिण सूडान के दूसरे सबसे बड़े जातीय समूह ‘नुएर’ के विद्रोही देश के सबसे बड़े जातीय समूह ‘दिनका’ के असैनिको पर हमला करते हुए जोंगलेइ प्रांत के अकोबो में संयुक्त राष्ट्र अड्डे में घुस गए।
तकरीबन 1500-2000 विद्रोहियों ने अड्डे पर हमला किया जहां छह संयुक्त राष्ट्र पुलिस सलाहकार और दो असैनिकों के साथ 43 भारतीय शांति रक्षक मौजूद थे। ‘दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र अभियान’ ने एक बयान में इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि तकरीबन 30 दक्षिण सूडानियों ने अकोबो इलाके में हिंसा से बचने के लिए संयुक्त राष्ट्र अड्डे में पनाह लेनी चाही थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 10:35