यूएन ने मालदीव में जल्द चुनाव कराने का आह्वान किया

यूएन ने मालदीव में जल्द चुनाव कराने का आह्वान किया

यूएन ने मालदीव में जल्द चुनाव कराने का आह्वान कियासंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सोमवार को मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव में देरी पर ‘गहरी चिंता’ जताते हुए इस देश के नेताओं और संस्थाओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि चुनाव जल्द से जल्द हों।

महासचिव ने मालदीव के सभी दलों से शांति बनाये रखने के लिए कहा। महासचिव के प्रवक्ता ने एक बयान में नेताओं और सरकारी संस्थाओं से जिम्मेदारियां निभाने, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करने तथा विश्वसनीय, शांतिपूर्ण तथा समावेशी चुनाव में भाग लेने का अनुरोध किया।

बान ने कहा कि मालदीव की जनता की महत्वाकांक्षा और इच्छा उस समय स्पष्ट थी जब सात सितंबर को हुए चुनाव में 88 प्रतिशत योग्य मतदाताओं ने भाग लिया।

सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि इन चुनावों के नतीजों को निरस्त कर दिया था जिसमें अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद 45 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे चल रहे थे। देश में 19 अक्तूबर को नये चुनाव होने थे।

मालदीव की पुलिस ने हालांकि अंत समय में यह दावा करते हुए चुनावों पर रोक लगा दी थी कि यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय 16 बिन्दु के दिशानिर्देश को पूरा नहीं करते। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 20:01

comments powered by Disqus