Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 15:51
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रंगभेद का विरोध करने वाले नेल्सन मंडेला की उपलब्धियों और योगदान के सम्मान में एक पुरस्कार की शुरूआत की है।
‘यूनाइटेड नेशंस नेल्सन रोलिहलाहला मंडेला प्राइज’ की शुरूआत के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति के बाद महासचिव बान की मून ने महासभा को अपने संबोधन में कहा, ‘नेल्सन मंडेला को हमारी सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि शब्दों या समारोहों के जरिए नहीं दी जा सकती बल्कि उस मशाल को आगे ले जाने में है जो उन्होंने हमारे हाथों में थमाई थी।’
बान ने कहा कि महासभा का रंगभेद के खिलाफ कार्रवाई करने का और मंडेला के बताए रास्ते पर चलने का एक गौरवशाली रिकार्ड रहा है। उन्होंने कहा, ‘पाबंदी के शुरूआती दिन से लेकर अभी हाल में 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस की घोषणा तक महासभा इतिहास के सही पक्ष की ओर लोगों के साथ रही, जहां हमारी सबसे ज्यादा जरूरत थी।’
बान ने कहा, ‘आज, महासभा नेल्सन मंडेला के जीवनपर्यंत कार्यों को इस उद्देश्यपूर्ण पुरस्कार के जरिए और आगे ले जाने के लिए कदम उठा रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 15:51