Last Updated: Friday, October 18, 2013, 15:09
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आज चाड, चिली, लिथुयानिया, नाइजीरिया और सउदी अरब को सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अस्थायी सदस्यों के रूप में चुन लिया। इन देशों की सदस्यता दो साल की होगी और यह जनवरी 2014 से प्रभावी होगी। पांचों देशों को 193 सदस्यीय सभा में मौजूद सदस्यों का दो तिहाई मत मिला। ये पांचों देश अजरबैजान, ग्वाटेमाला, मोरक्को, पाकिस्तान और टोगो का स्थान लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 15:09