संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने कास्त्रो से की मुलाकात

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने कास्त्रो से की मुलाकात

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने कास्त्रो से की मुलाकातसंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने क्यूबा के पूर्व नेता फिदेल कास्त्रो से हवाना में मुलाकात की। बान के कार्यालय से किए गए ट्वीट के अनुसार, महासचिव और कास्त्रो के बीच करीब 55 मिनट की मुलाकात हुई। ट्वीट के मुताबिक, जल्द ही इस मुलाकात का ब्यौरा मुहैया कराया जाएगा।

बान ‘कम्युनिटी ऑफ लैटिन अमेरिकन एंड कैरेबियन स्टेट्स’ के सम्मेलन में भाग लेने के लिए क्यूबा में हैं। सोमवार को बान ने क्यूबा के राष्ट्रपति और फिदेल कास्त्रो के छोटे भाई राउल कास्त्रो से मुलाकात की थी। बान के कार्यालय के अनुसार, दोनों ने क्यूबा पर अमेरिका के प्रतिबंध और द्वीप में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा की।

बान के कार्यालय के मुताबिक, यह संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पहला क्यूबा दौरा था। संयुक्त राष्ट्र में वाशिंगटन की राजदूत समांता पॉवर ने क्यूबा जा रहे वैश्विक नेताओं से हर दिन ‘क्यूबा वासियों से’ और स्वतंत्र समूहों से मिलने का आग्रह किया है ताकि पता चल सके कि देश में क्या हो रहा है। उन्होंने वहां लोकतांत्रिक बदलाव का समर्थन करने का भी आग्रह किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 08:46

comments powered by Disqus