Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 16:31
न्यूयॉर्क : अमेरिका में 11 सितम्बर, 2001 को हुए आतंकी हमले में मारे गए अज्ञात लोगों के अवशेषों को वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर परिसर के पास स्थित ग्राउंड जीरो लाया गया। यह परिसर अब एक स्मारक तथा संग्रहालय के रूप में स्थापित है। इन अवशेषों को लेकर कुछ पीड़ित परिवारों ने विरोध किया था। इन लोगों का कहना था कि संभवत: यह अवशेष उनके ही प्यारे परिजनों के हो सकते हैं। इन अवशेषों को वर्ष 2001 के हमला स्थल के पास एक भूमिगत स्थल पर रखा गया था। इन अवशेषों को करीब 15 वाहनों में रखकर एक जुलूस में ग्राउंड जीरो पर लाया गया। उस हमले में 3,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 16:31