यूएन ने किया दक्षिण सूडान के बंदियों की रिहाई का आह्वान

यूएन ने किया दक्षिण सूडान के बंदियों की रिहाई का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति से राजनीतिक बंदियों की रिहाई का आह्वान किया है। यह आह्वान ऐसे समय पर किया गया है जब हिंसाग्रस्त देश में संघर्षविराम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बान ने कल कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को साल्वा कीर से राजनीतिक बंदियों की रिहाई का आह्वान किया ताकि उस गृह युद्ध के खत्म होने की उम्मीद जग सके जिसमें 15 दिसंबर से हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया ‘मैंने कल एक बार फिर सल्वा कीर से बात की और उनसे तत्काल राजनीतिक बंदियों को रिहा कर नेतृत्व तथा राजनीतिक लचीलापन दिखाने का आग्रह किया।’ इस बीच, जुबा से एपी की एक खबर में बताया गया है कि दक्षिण सूडान के सरकारी सैनिकों ने तेल उत्पादक एक राज्य ‘यूनिटी’ की राजधानी ‘बेनतियू’ पर एक बार फिर से कब्जा कर लिया है।

इस राज्य पर देश के पूर्व उप राष्ट्रपति रीक माचर के प्रति निष्ठा रखने वाले विद्रोहियों का कब्जा था। सेना के एक प्रवक्ता कर्नल फिलिप एग्युएर ने बताया कि विद्रोहियों ने इस शहर को ‘नष्ट’ कर दिया था, बैंक तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान लूट लिए गए थे, खाद्य सामग्री चुरा ली गई थी तथा बाजार को आग लगा दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 11:38

comments powered by Disqus