Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 22:58

वाशिंगटन : खगोलविदों ने नई खोज के तहत, करीब 2600 प्रकाश वर्ष की दूरी पर पहली बार ‘सेल्स लेंसिंग बाइनरी स्टार सिस्टम’ में दिखने में ‘उल्टा’ ग्रह खोजा है। वाशिंगटन विश्वविद्यालय के खगोलविद इरिक अगोल के साथ काम करते हुए डॉक्टरेट छात्र इथान क्रूज ने एक खगोलविद् की वर्ष 1973 के इस आकलन की पुष्टि की कि इस तरह की प्रणाली संभव है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि कई शानदार खोजों की तरह, यह भी मुख्य रूप से आकस्मिक रूप से हुई। ग्रह अन्वेषी ‘केप्लर स्पेस टेलीस्कोप’ के डेटा के उपयोग से क्रूज ने ‘बाइनरी स्टार सिस्टम’ केओआई 3278 में कुछ ऐसा पाया जिसका कोई मतलब नहीं निकला। क्रूज ने कहा, ‘‘मैंने पाया कि यह ग्रह उल्टा दिखता है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 22:58