Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 11:26

वाशिंगटन : अमेरिकी सैनिकों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के दूसरे नंबर के शीर्ष नेता लतीफ महसूद को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने तालिबान के इस नेता की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि अधिकारियों ने उस जगह और दिन की पुष्टि नहीं की है जहां टीटीपी के इस शीर्ष नेता को पकड़ा गया था।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ कल कहा, मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि अमेरिकी बलों ने टीटीपी आतंकी नेता लतीफ महसूद को एक सैन्य अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस समय मैं इस अभियान से जुड़ी और ज्यादा जानकारी आपके साथ साझा नहीं कर सकती। अफगान सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत इलाकों में आधारित टीटीपी के अलकायदा और अफगान तालिबान के साथ नजदीकी संबंध हैं।
हार्फ ने कहा कि महसूद टीटीपी में वरिष्ठ सैन्य कमांडर था और वह समूह के नेता हकीमुल्ला महसूद का भरोसेमंद व्यक्ति था। उन्होंने कहा, टीटीपी ने वर्ष 2010 में टाइम्स स्क्वायर में बम धमाकों की कोशिश की जिम्मेदारी ली थी और उसने अमेरिकी धरती पर दोबारा हमले की धमकी भी दी थी। टीटीपी पाकिस्तान में हमारे कूटनीतिज्ञों पर हमलों के लिए भी जिम्मेदार रहा है और इसके द्वारा किए गए हमलों में अनेक पाकिस्तानी नागरिक मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 12, 2013, 10:57