Last Updated: Monday, May 19, 2014, 22:02
वाशिंगटन : अमेरिका में छह प्रमुख इकाइयों की व्यापार संबंधी गोपनीय सूचनाओं की कथित तौर पर चोरी करने और साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में चीन की सेना के पांच अधिकारियों को अभ्यारोपित किया गया है। अभ्यारोपण में आरोप लगाया गया है चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के हैकर ने अमेरिकी इकाइयों के कंप्यूटर सिस्टम को हैक करने तथा गोपनीय सूचनाओं की चोरी करने की साजिश रची। ये सूचनाएं चीन के लिए उपयोगी थीं।
जिन इकाइयों को कथित तौर पर निशाना बनाया गया उनमें वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक, आलकोआ, एलेगेनी टेक्नोलॉजी इनकारपोरोटेड, यूएस स्टील, यूनाइटेड स्टीलवर्कर्स यूनियन तथा सोलर वर्ल्ड शामिल हैं। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार हैकर ने कुछ इकाइयों की व्यापार संबंधी गोपनीय सूचनाओं को चुरा लिया जिससे चीनी कंपनियों फायदा मिला होगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 22:02