Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 10:18

वाशिंगटन : अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि पिछले सप्ताह दक्षिणी चीनी सागर में हुई तनावपूर्ण घटना में चीनी युद्धपोत खतरनाक तरीके से अमेरिकी युद्धपोत के बिल्कुल पास आ गया था।
अमेरिकी नौसेना अधिकारियों और रक्षा अधिकारियों का कहना है अमेरिकी मिसाइल क्रुजर यूएसएस कॉपेन्स ने अपने कौशल के जरिए चीनी जहाज से टक्कर को टाल दिया। चीनी जहाज ने अमेरिकी युद्धपोत को ठीक सामने आकर पार किया और फिर रूक गया।
रक्षा अधिकारी ने कहा कि चीन का यह जहाज अमेरिकी युद्धपोत से महज 500 मीटर की दूरी पर था। अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर इस अधिकारी ने ईमेल के जरिए बताया, ‘यह घटना दक्षिण चीनी सागर के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में 5 दिसंबर को हुई।’
अधिकारी ने कहा, ‘अमेरिकी और चीनी चालक दलों के बीच प्रभावी संवाद हो जाने पर दोनों ही जहाजों ने एक दूसरे को निकलने दिया।’ आमने-सामने आने की यह स्थिति तो शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गई लेकिन इससे अमेरिका और चीन के बीच का तनाव रेखांकित हो गया। दोनों देशों के बीच का यह तनाव पिछले माह उस समय बढ़ गया था, जब बीजिंग ने पूर्वी चीनी सागर में एक विस्तृत ‘वायु रक्षा पहचान क्षेत्र’ की घोषणा कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 10:18