Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 21:02
वाशिंगटन : अमेरिका की एक संघीय अदालत ने अमेरिकी सरकार की याचिका के जवाब में कश्मीरी अलगाववादी और आईएसआई एजेंट गुलाम नबी फाई की सजा करीब चार महीने के लिए कम कर दी है।
फाई (63) को कश्मीर मामले पर अमेरिकी नीति को प्रभावित करने के वास्ते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए अवैध रूप से काम करने के आरोप में मार्च 2012 को दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी। उसे अगले साल मार्च में रिहा होना था।
अमेरिका के सहायक अधिवक्ता गोर्डन क्रोमबर्ग ने पाकिस्तान के हित साधने के लिए आईएसआई से अमेरिका को धन हस्तांतरित करने में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने में फाई के सहयोग का हवाला देते हुए 15 नवंबर को एक याचिका दायर की थी।
वर्जीनिया पूर्वी जिला अदालत में जिला न्यायाधीश लियार्न ओग्रा ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा, ‘‘सजा कम करने की सरकार की याचिका पर विचार करने, रिकॉर्ड की समीक्षा करने, वकील की दलीलें सुनने और यह जानने के बाद कि प्रतिवादी ने सरकार को पर्याप्त सहायता मुहैया कराई है, अदालत यह आदेश देती है कि सजा कम करने की सरकार की याचिका को मंजूर किया जाता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 21:02