Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 19:13
वाशिंगटन : अमेरिका ने विवादित पूर्वी चीन सागर में वायुरक्षा क्षेत्र स्थापित करने के चीन के एकतरफा फैसले पर गहरी चिंता जताते हुए अपने सहयोगी जापान की रक्षा का संकल्प जताया। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, यह एकतरफा कार्रवाई पूर्वी चीन सागर में यथास्थिति में बदलाव लाने का प्रयास है। इस कदम से क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा और किसी घटना का जोखिम भी है।
केरी ने कल जिनेवा में कहा, हम चीन से आग्रह करते हैं कि वह अपनी पहचान नहीं बताने या बीजिंग के आदेश का पालन नहीं करने वाले विमान के खिलाफ कार्रवाई करने की अपनी धमकी पर अमल नहीं करें। केरी और रक्षा मंत्री चेक हेगल ने चीन से आग्रह किया कि वह संयम दिखाए। जापान ने चीन के कदम को ‘बहुत खतरनाक’ करार दिया है।
चीन ने कल कहा कि वह संभावित वायु खतरों से बचाव के लिए पूर्वी चीन सागर में वायु रक्षा पहचान क्षेत्र स्थापित कर रहा है जिसमें विवादित द्वीप समूह भी शामिल होगा। इस द्वीप समूह पर चीन और जापान दोनों अपना दावा करते हैं। चीन ने नवघोषित जोन में गश्त अभियान चलाने के लिए वायुसेना जेटों को भी लगाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 19:13