Last Updated: Monday, December 9, 2013, 15:55
इस्लामाबाद : नाटो के आपूर्ति ट्रकों को रोके जाने और सीआईए संचालित ड्रोन हमलों को लेकर पाकिस्तान में बढते राजनीतिक असंतोष के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा के लिए आज यहां पहुंचे। अमेरिका के कोई रक्षा मंत्री पिछले करीब चार वर्षों में पहली बार यहां आए हैं। हेगल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात करेंगे।
इसके अलावा वह अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और उनसे सुरक्षा मामलों एवं अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करेंगे। वह इस दौरान पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख राहील शरीफ से भी मुलाकात कर सकते हैं। इन बैठकों के दौरान पाकिस्तान ड्रोन हमलों के मामले पर चर्चा कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 15:55