अमेरिका के उप रक्षा मंत्री कार्टर ने दिया इस्‍तीफा । US Deputy defense Secretary Carter resign

अमेरिका के उप रक्षा मंत्री कार्टर ने दिया इस्‍तीफा

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिका के उप रक्षा मंत्री एवं पेंटागन में नम्बर दो का स्थान रखने वाले एशटन कार्टर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

अमेरिकी रक्षा सचिव चक हेगल ने कहा कि मैंने एशटन कार्टर से मुलाकात की और उप रक्षा मंत्री का पद चार दिसम्बर से छोड़ने के उनका निर्णय को अनिच्छा से स्वीकार कर दिया। उन्होंने लगातार साढ़े चार वर्ष से अधिक समय तक रक्षा मंत्रालय को अपनी सेवा दी।

59 वर्षीय कार्टर ने अक्तूबर 2011 में पूर्व रक्षा मंत्री लियोन पनेटा के नेतृत्व में उप रक्षा मंत्री के तौर पर अपनी सेवा शुरू की। पेंटागन ने उनके त्यागपत्र के लिए कोई कारण नहीं बताया। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा कि इस वर्ष के अंत में पेंटागन छोड़ने का निर्णय उनका स्वयं का निर्णय है। रक्षा मंत्री उनकी कमी महसूस करेंगे। दोनों के बीच मजबूत और प्रभावी कार्य संबंध और मित्रता थी जो अगले दो महीने और आगे भी जारी रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 14:22

comments powered by Disqus