थाईलैंड में सैन्य कार्रवाई को तख्तापलट नहीं मानता अमेरिका

थाईलैंड में सैन्य कार्रवाई को तख्तापलट नहीं मानता अमेरिका

थाईलैंड में सैन्य कार्रवाई को तख्तापलट नहीं मानता अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह थाईलैंड में सैन्य कार्रवाई को तख्तापलट नहीं मानता लेकिन उसने थाई सेना से लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने और हिंसा से बचने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि थाई संविधान में मार्शल लॉ घोषित करने का अधिकार है। वहां क्या हो रहा है इस पर हमारी गहरी नजर है। जो कुछ हो रहा है उसका विश्लेषण हम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सेना ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि यह अस्थायी कार्रवाई है। हमें उम्मीद है कि वह इस प्रतिबद्धता का पालन करेंगे कि यह हिंसा रोकने के लिए अस्थायी कार्रवाई है और वह लोकतांत्रिक प्रतिष्ठानों का सम्मान करेंगे। मार्शल लॉ लगाये जाने के बाद से अमेरिका, सेना के साथ संपर्क बनाये हुए है और उसकी बैठकों का सिलसिला जारी है।

प्रवक्ता ने कहा कि हम सरकार से हिंसा से बचने और मानवाधिकारों का सम्मान करने का आग्रह दोहराते हैं। मेरा मानना है कि वहां पर हमारा मुख्य उद्देश्य शांति के लिए प्रोत्साहित करना, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मीडिया की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करना एवं आगामी चुनावों में सहयोग देना है। पेंटागन ने कहा है कि वह थाईलैंड की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और उन्हें उम्मीद है कि सेना ने जो कहा है, उस पर वह कायम रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 12:08

comments powered by Disqus