Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 09:27
वाशिंगटन : अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में चीन की कथित आक्रामक कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त की है। समुद्र में एक विवादित तेल कुएं को लेकर चीन और वियतनाम के बीच तनावपूर्ण माहौल है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे का जहाज टकराने का आरोप लगाया है।
वियतनाम ने इस संदर्भ में एक वीडियो भी पेश किया है कि उसके जहाज को चीन के जहाज द्वारा टक्कर मारा जा रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सिंगापुर के विदेश मंत्री के षण्मुगम से मुलाकात से पहले कहा कि इस मामले को समुद्री कानून के जरिए शांति से निपटाया जाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 09:27