पाकिस्तान में मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर अमेरिका चिंतित

पाकिस्तान में मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर अमेरिका चिंतित

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान में मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर चिंता जताई है जहां जियो न्यूज चैनल का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने बहुत साफ- साफ कहा है कि हम पाकिस्तान में मीडिया की स्वतंत्रता के लिए गुंजाइश को लेकर चिंतित हैं। हमें पता है कि जियो टीवी का प्रसारण लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया और नियामक प्राधिकरण ने उस पर जुर्माना भी लगाया।’

हर्फ ने कहा, ‘इन कार्रवाईयों के विभिन्न पहलुओं पर हम कुछ नहीं कह रहे लेकिन लंबे समय से हमने यह स्पष्ट किया है कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा और वायु तरंगों (एयरवेव्ज) की स्वतंत्रता सहित प्रेस की स्वतंत्रता पाकिस्तान में और हर जगह, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने अपने प्रमुख परवेज राठौर की अध्यक्षता में एक बैठक के बाद जियो न्यूज के लाइसेंस के निलंबन की घोषणा की थी। पीईएमआरए ने चैनल से जुर्माने के तौर पर एक करोड़ रूपये का भुगतान करने को भी कहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 7, 2014, 09:44

comments powered by Disqus