Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 14:35
वाशिंगटन : अमेरिका ने मालदीव से राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे दौर का मतदान ‘तत्काल’ कराने को कहा है। उसने कहा कि सहमति के आधार पर पहले से निर्धारित तारीख में लगातार बदलाव की दलों की मांग ‘अनुचित और अस्वीकार्य’ है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘अब यह जरूरी है कि दूसरा दौर तत्काल कराया जाए और यह सुनिश्चित करने के लिए इसे चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप कराया जाना चाहिए कि मालदीव के लोगों का नेतृत्व उनकी पसंद के निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा किया जाए।’
साकी ने मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए हुए पहले दौर के मतदान के एक दिन बाद एक बयान में कहा, ‘11 नवंबर तक नई सरकार बनाए जाने की संवैधानिक जरूरत के परे दूसरे दौर के मतदान में विलंब से अनिश्चितताएं पैदा होंगी जिससे मालदीव अस्थिर हो सकता है।’
कल हुए पहले दौर के मतदान में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने करीब 47 प्रतिशत मत हासिल किया था, लेकिन वह ‘रनऑफ’ से बचने के लिए जरूरी 50 प्रतिशत मत हासिल नहीं कर पाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 14:35