Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 13:36

वाशिंगटन : दो सप्ताह से भी अधिक समय से अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप रहने से उसकी अर्थव्यवस्था को 24 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने यह बात कही है।
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सरकार ठप रहने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान उठाना पड़ा है।’ इस बंदी से चौथी तिमाही की वृद्धि दर पर 0.6 प्रतिशत अंक का प्रभाव पड़ने की संभावना है और अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में वार्षिक वृद्धि दर 2 प्रतिशत रह सकती है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कल जिस तरह से समझौते पर पहुंचा जा सका उससे सरकार को 15 जनवरी तक के लिए ही धन का प्रबंध हुआ है और सरकार को 17 फरवरी तक उधारी जुटाने की अनुमति मिली है। इसका मतलब है कि अल्पावधि में सरकार को फिर संकट का सामना करना पड़ेगा। रेटिंग एजेंसी के एक शीर्ष विश्लेषक ने कहा कि ऋण सीमा एवं सरकार ठप रहने के असर से 2008 की आर्थिक मंदी से भी बुरी स्थिति पैदा हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 13:36