अमेरिका ने किया बांग्लादेश में नए चुनावों के लिए आह्वान

अमेरिका ने किया बांग्लादेश में नए चुनावों के लिए आह्वान

वाशिंगटन : अमेरिका ने आज बांग्लादेश में यथाशीघ्र नए चुनाव कराने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में सप्ताहांत में हुए चुनाव विश्वसनीय प्रतीत नहीं होते। विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा ‘‘अभी यह देखना है कि नयी सरकार कैसी होगी, लेकिन अमेरिका की बांग्लादेश के लोगों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता यथावत रहेगी।’’

उन्होंने कहा ‘‘हम बांग्लादेश सरकार और विपक्षी दलों को यथाशीघ्र स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव कराने के लिए उपाय तलाशने की खातिर तत्काल बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे चुनाव जो वहां के लोगों की महत्वाकांक्षा के अनुरूप हों।’’ इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने देश में हुए हिंसक चुनाव के लिए वहां के दो प्रमुख राजनीतिक दलों की आलोचना की है।

विश्व संस्था के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा ‘‘महासचिव बान की मून बांग्लादेश मे कल हुए चुनावों के दौरान घटित हिंसक घटनाओं और लोगों के मारे जाने से दुखी हैं। चुनावों का ध्रुवीकरण हो गया और बहुत कम मतदान हुआ।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 09:04

comments powered by Disqus