‘पाक की परमाणु सुरक्षा पर अमेरिका को पूरा विश्वास’

‘पाक की परमाणु सुरक्षा पर अमेरिका को पूरा विश्वास’

वाशिंगटन : परमाणु हथियारों की होड़ के मुद्दे पर विचार करने के लिए हेग में आयोजित वैश्विक सम्मेलन के दौरान अमेरिका ने आज कहा कि उसे पाकिस्तान की परमाणु सुरक्षा पर पूरा विश्वास है।

हेग में तीसरे अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ हुई भेंट के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने संवाददाताओं से कहा, हमने हाल ही में कहा था और फिर दोहराते हैं कि हमें पाकिस्तान की परमाणु सुरक्षा पर पूरा विश्वास है। पश्चिमी देशों को चिंता है कि यदि देश में आतंकवाद को नियंत्रित नहीं किया गया तो पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति के आतंकवादियों के हाथ में जाने का खतरा है।

केरी ने कहा कि पाकिस्तानियों ने काफी काम किया है। मुझे पता है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस संबंध में यहां सम्मेलन में संभवत: बात करेंगे। हमारे बीच सहयोग के कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनमें चरमपंथ, आतंकवाद, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अफगानिस्तान आदि शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 00:07

comments powered by Disqus