Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 18:10

वाशिंगटन : अमेरिकी अभियोजक भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ 13 जनवरी को अभियोग दायर करने का दबाव बना रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिकी प्रशासन के भीतर तीन संभावित विकल्पों पर चर्चा हो रही है।
सूत्रों ने कहा कि इन तीन विकल्पों में पहला गत वर्ष 12 दिसम्बर को वीजा जालसाजी और गलत जानकारी देने के आरोप में न्यूयार्क में गिरफ्तार खोबरागड़े को संयुक्त राष्ट्र में उनके परिचयपत्र को स्वीकार करके उनके खिलाफ न्याय विभाग द्वारा आपराधिक आरोप दायर किये जाने से पहले उन्हें पूर्ण राजनयिक छूट प्रदान करना शामिल है।
कहा जा रहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में यह सबसे पसंदीदा विकल्प है और माना जा रहा है कि इसका अमेरिकी प्रशासन में रहने वाले वे लोग समर्थन करते हैं जो भारत-अमेरिकी संबंधों के प्रबल समर्थक हैं और नहीं चाहते कि देवयानी के मामले के चलते दोनों देशों के मजबूत होते संबंध पटरी से उतरें।
सूत्रों ने बताया कि दूसरा विकल्प यह है कि 39 वर्षीय खोबरागड़े का संयुक्त राष्ट्र में स्थानांतरण उन पर आपराधिक आरोप लगाये जाने के बाद स्वीकार किया जाए। हालांकि इससे भारतीय राजनयिक खोबरागड़े और भारत दोनों के लिए कुछ तनाव उत्पन्न होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 18:10