देवयानी की गिरफ्तारी से द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं : अमेरिका

देवयानी की गिरफ्तारी से द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं : अमेरिका

देवयानी की गिरफ्तारी से द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं : अमेरिकावाशिंगटन : राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी को एक ‘अकेली घटना’ बताते हुए अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इस मामले की वजह से द्विपक्षीय संबंध पटरी से नहीं उतरेंगे। इससे एक दिन पहले ही विदेश मंत्री जॉन कैरी ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी और कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने की घटना पर दुख जताया था।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्ने ने अपने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया था, ‘हम इसे एक अकेली घटना के रूप में देखते हैं जिसका हमारे संबंधों पर कोई असर नहीं है।’ एक सवाल के जवाब में कार्ने ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर अपने भारतीय समकक्षों से संपर्क करेंगे और उनसे भारत में अमेरिकी राजनयिकों व दूतावास अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर चर्चा करेंगे क्योंकि यह शीर्ष प्राथमिकता है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापक और गहरी मित्रता है।

कार्ने ने कहा, ‘हमारे विचार में, यह अकेली घटना हमारे करीबी और परस्पर सम्मान पर आधारित संबंधों को नहीं दर्शाती। हम इस संबंध पर काम करने के लिए और इसे मजबूत बनाने के प्रयास करते रहेंगे।’ जब उनसे पिछले सप्ताह वीजा धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार की गई देवयानी के साथ न्यूयॉर्क में बुरे बर्ताव के कारण भारत में फैले रोष के बारे में पूछा गया तो कार्ने ने कहा, ‘हम समीक्षा कर रहे हैं कि इस मामले में आखिर हुआ क्या था।’

विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या इससे भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होंगे तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं।’ कैरी ने भारत के साथ उपजे कूटनीतिक गतिरोध को शांत करने के प्रयास में कल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार शिवशंकर मेनन को फोन किया और देवयानी के साथ किए गए व्यवहार पर दुख जाहिर किया।

विदेश मंत्रालय ने कैरी और मेनन के बीच टेलीफोन वार्ता के बाद जारी बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार मेनन के साथ बातचीत में उन्होंने दुख जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह चिंता भी जाहिर की है कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण सार्वजनिक घटना के कारण भारत के साथ अपने नजदीकी और महत्वपूर्ण संबंध को प्रभावित नहीं होने देना चाहते।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 13:20

comments powered by Disqus