अमेरिकी आव्रजन प्रणाली पूरी तरह से पुरातनपंथी : बॉबी जिंदल

अमेरिकी आव्रजन प्रणाली पूरी तरह से पुरातनपंथी : बॉबी जिंदल

वाशिंगटन : मौजूदा अमेरिकी आव्रजन प्रणाली को पूरी तरह से पुरातनपंथी करार देते हुए लुसियाना के भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा कि देश को ‘ऊंची दीवारों एवं चौड़े द्वार’ की जरूरत है।

जिंदल ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘जब आव्रजन की बात आती है तो हमारे पास आज पूरी तरह से पुरातनपंथी प्रणाली है। मेरा मानना है कि हमें ऊंची दीवार और चौड़े द्वार वाली प्रणाली की जरूरत है। फिलहाल हमें इसके विपरीत मिला है। हमारी नीची दीवारें और संकरे द्वार हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा आशय है कि हमने कानूनी रूप से यहां आने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। हमने गैर कानूनी ढंग से आने वाले लोगों के लिए बहुत आसान स्थिति बना दी है। एक प्रवासी के पुत्र के तौर पर मेरा मानना है कि हमें अपने देश में अधिक लोगों को आने देना चाहिए क्योंकि यह उनके प्रति करूणा होगी और ऐसा निश्चित तौर पर है।’ रिपब्लिकन नेता (42) जिंदल के अभिभावक पंजाब से आकर अमेरिका में बसे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 00:44

comments powered by Disqus