चीन में हालात पर करीब से नजर रखे हुए है अमेरिका

चीन में हालात पर करीब से नजर रखे हुए है अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह बीजिंग के तियानअनमेन स्क्वायर पर हुए कथित आत्मघाती कार हमले के बाद चीन में हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं। चीन ने घटना को आतंकवादी कार्रवाई बताया है।

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता, मैरी हर्फ ने संवाददाताओं से कहा, हम इस घटना को लेकर खबरों की गहराई से समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि चीनी अधिकारियों ने घटना की जांच की, मुझे लगता है कि उन्होंने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और घटना को आतंकवादी कार्रवाई बताया है। हर्फ ने कहा कि अमेरिका हालात की निगरानी करना जारी रखेगा और विस्तृत बयान देने से पहले देखेगा कि वास्तव में क्या हुआ था।

उन्होंने कहा, वहां वास्तव में क्या हुआ, इसका निर्धारण करने के लिए हम गहराई से खबरों की समीक्षा करते रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 5, 2013, 10:18

comments powered by Disqus