Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 19:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोवाशिंगटन : अमेरिका को दिवालिया होने से बचाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने मंगलवार को लंबी वार्ता की और उम्मीद जाहिर की वे एक समझौते पर पहुंच जाएंगे जिससे गत 20 दिनों से जारी शटडाउन का दौर समाप्त हो जाएगा।
अमेरिकी सांसदों ने कहा कि एक समझौते के करीब पहुंच गए हैं। इस समझौते से सरकारी कामकाज फिर शुरू हो सकेगा और देश दिवालिया होने से बच जाएगा। सांसदों ने कहा कि हालांकि आने वाले दिनों में अभी कई बाधाएं सामने आएंगी।
सीनेट एक नेता हैरी रीड ने कहा कि वह उनके रिपब्लिकन समकक्ष मिच मैककॉनेल ने ‘बातचीत में अच्छी प्रगति की है।’
रीड ने सीनेट के सदन में कहा, ‘हम अच्छे समय की उम्मीद करते हैं...शायद कल का दिन अच्छा होगा।’
बजट पास न होने के कारण तमाम सरकारी विभागों का काम काज पिछले कई दिनों से बंद है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले दिनों कहा, ‘आइए हम बजट पारित करें और लोगों के फिर काम पर बुलाएं तथा इस रिपब्लिकन बंदी को खत्म करें। हम अपने बिलों का भुगतान करें और अर्थव्यवस्था को बंद होने से बचाएं।’
ओबामा ने इस अभूतपूर्व संकट के समाधान के लिए देश के नाम अपने साप्ताहिक संदेश में रिपब्लिकन सांसदों के साथ पिछले दो दिन की अपनी बैठकों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं आप अपनी राजधानी में इस समय जो देख रहे हैं उससे परेशान हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 19:58