व्यक्ति ने ट्रक से गिरे 125000 डॉलर किए वापस

व्यक्ति ने ट्रक से गिरे 125000 डॉलर किए वापस

फ्रेस्नो (अमेरिका) : कैलिफोर्निया में स्थित एक चैरिटेबल संस्था ‘सालवेशन आर्मी’ की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति को उसके कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। व्यक्ति ने एक बख्तरबंद ट्रक से गिरे, 125,000 डॉलर की रकम से भरे बैग को वापस कर दिया था।

जोए कॉरनेल ने फ्रेस्नो बी को बताया कि मंगलवार को उसे रकम से भरा यह बैग मिला था। जब ट्रक फ्रेस्नो में लाल बत्ती के पास से गुजर रहा था तभी ट्रक से यह बैग गिर गया था।

52 वर्षीय कारनोल का कहना है कि रकम मिलने के बाद वह खुशी से चिल्लाने और रोने लगा। उसने निर्णय किया कि वह इसकी सूचना पुलिस में देगा। बिंक्स के प्रवक्ता ईडी चुनिंघम ने कहा कि ट्रक से रकम कैसे गिरी, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन यह सुरक्षा से जुड़ा मामला है। कंपनी कॉरनेल को इनाम स्वरूप 5,000 डॉलर की राशि देगी और सालवेशन आर्मी को भी अलग से 5,000 डॉलर का अनुदान दिया जाएगा।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 15:37

comments powered by Disqus