Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 11:45

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि पूर्वी चीन सागर में वायु रक्षा पहचान क्षेत्र स्थापित करने की चीन की कार्रवाई से वह काफी चिंतित है। विदेश मंत्री जॉन केरी और रक्षा मंत्री चक हेगल ने जापान की ओर से कदम को `बेहद खतरनाक` बताये जाने पर चीन से कार्रवाई रोकने को कहा है।
चीन ने कहा है कि वह पूर्वी चीन सागर में `वायु रक्षा पहचान क्षेत्र` बना रहा है जिसके दायरे में एक विवादित द्वीप भी आता है। इस द्वीप पर तोक्यो अपना हक जताता है। केरी ने कहा, `यह एकतरफा कदम पूर्वी चीन सागर में यथास्थिति में बदलाव की कोशिश है। इस तरह के कदम से क्षेत्र में तनाव बढेगा।`
उन्होंने कहा, `हम चीन से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसे विमानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करे जो बीजिंग के आदेशों को धता बताकर वहां जाएं।` हेगल ने दोहराया कि जापान प्रशासित सेंकाकू द्वीप अमेरिका-जापान सुरक्षा संधि के दायरे में आता है और इसका मतलब है कि यदि क्षेत्र पर हमला हुआ तो वह अपने सहयोगी जापान की रक्षा करेगा। चीन इस द्वीप को अपना बताता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 11:45