आतंकवाद से मुकाबले को अमेरिका-पाक ने की बैठक

आतंकवाद से मुकाबले को अमेरिका-पाक ने की बैठक

वाशिंगटन : अफगानिस्तान में सहयोग से परे हटकर, आगामी वर्षों में आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए सहयोग और अपने सैन्य से सैन्य संबधों को मजबूत करने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों की बैठक हुयी है।

पेंटागन में डिफेंस कंसल्टेटिव ग्रुप (डीसीजी) की 22 वीं बैठक की सह-अध्यक्षता अमेरिका रक्षा नीति के प्रभारी विदेश उपमंत्री जेम्स एन मिलर और पाक के लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) आसिफ यासीन मलिक ने की। यह बैठक गुरुवार और शुक्रवार को हुई।

बैठक की समाप्ति के बाद जारी एक संयुक्त बयान में बताया गया कि उन्होंने एक मजबूत रक्षा संबंध के लिए अपनी आपसी प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रतिनिधि इस बात पर सहमत हुए कि पाकिस्तान और अमेरिका के रक्षा सहयोग क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और इसे आगामी वर्षों में जारी रखना चाहिए।

बयान में कल कहा गया कि दोनों प्रतिनिधियों ने आपसी हितों और विश्वास पर आधारित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास करने का स्वागत किया। दोनों प्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग हिंसक चरमपंथियों के लिए महत्वपूर्ण है और वे इस बात पर सहमत थे कि 2014 के बाद भी यह सहयोग जारी रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 14:03

comments powered by Disqus