अमेरिकी समिति ने की पाक पर कार्रवाई की मांग

अमेरिकी समिति ने की पाक पर कार्रवाई की मांग

वाशिंगटन : धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी कांग्रेस द्वारा गठित समिति ने अमेरिकी प्रशासन से पाकिस्तान का नाम धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की सूची में शामिल करने की मांग की है।

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने विदेश विभाग से पाकिस्तान का नाम उन देशों की सूची में शामिल करने की सिफारिश की जिन्हें कानून के तहत उन देशों के रूप में चिह्नित किया जाता है जहां विशेष तौर पर धार्मिक स्वतंत्रता के गंभीर उल्लंघन होते हैं।

आयोग ने ‘विशेष चिंता वाले देशों’ की सूची में पाकिस्तान समेत आठ और देशों को शामिल करने की सिफारिश की है। इन देशों में मिस्र, इराक, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सीरिया, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और वियतनाम शामिल हैं।

अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यूएससीआईआरएफ ने साथ ही बर्मा, चीन, इरिट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, सउदी अरब, सूडान और उजबेकिस्तान समेत आठ देशों को दोबारा ‘विशेष चिंता वाले देशों’ का दर्जा देने की सिफारिश की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 18:46

comments powered by Disqus