Last Updated: Friday, January 17, 2014, 09:05

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने ईरान के साथ छह माह के अंतरिम परमाणु समझौते के क्रियान्वयन का सार जारी किया है। यह उन घरेलू विरोधियों का दबाव कम करने का प्रयास है जो इस समझौते के खिलाफ हैं।
‘तकनीकी समझौतों’ के सार में संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अधिकारियों द्वारा ईरानी परमाणु संस्थानों के निरीक्षण की समय सारणी भी शामिल है। गुरुवार को जारी किए गए सार के अनुसार, 20 जनवरी को आईएईए ईरान के परमाणु कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देगी। यह रिपोर्ट मुख्यत: यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम और अराक संयंत्र से जुड़ी होगी।
आईएईए कुछ ऐसे विशेष प्रयासों के बारे में भी रिपोर्ट देगी, जिनके बारे में ईरान ने वायदा किया था कि इन्हें वह क्रियान्वयन के पहले दिन तक पूरा कर लेगा। इन प्रयासों में लगभग 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन पर रोक शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 09:05