थाईलैंड में सेना प्रमुख कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित

थाईलैंड में सेना प्रमुख कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित

थाईलैंड में सेना प्रमुख कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषितबैंकाक: थाईलैंड के सैन्य प्रमुख प्रयुथ चान-ओछा ने खुद को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है। वह स्थायी रूप से किसी नेता के चुनाव तक इस पद पर बने रहेंगे। बैंकाक पोस्ट के अनुसार, नेशनल पीस एंड ऑर्डर मेनटेनिंग काउंसिल (एनपीओएमसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि कुछ कानून में ऐसी बात कही गई है कि प्रधानमंत्री के पास नियमों के तहत कार्रवाई करने का अधिकार है, प्रयुथ चान-ओछा और उनके नियुक्त नेता कुछ समय तक सत्ता संभालेंगे।

एनपीओएमसी के नेता चान-ओछा ने गुरुवार रात यह घोषणा की। वह प्रशासनिक उद्देश्य से कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करेंगे। चान-ओचा ने गुरुवार सैन्य तख्तापलट की घोषणा की थी और देश में जारी तनाव को समाप्त करने के लिए कार्यवाहक सरकार से सत्ता अपने हाथ में ले लिया था।

तख्तापलट के बाद एनपीओएमसी ने अस्थाई रूप से देश के संविधान को स्थगित करने की घोषणा की। सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है, लेकिन सीनेट और स्वतंत्र एजेंसियां पूर्व की तरह काम कर सकेंगी। एनपीओएमसी ने शुक्रवार से रविवार तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने के भी आदेश दिए हैं।

रेडियो और टेलीविजन स्टेशन पर सिर्फ पारंपरिक संगीत प्रसारित किए जा रहे हैं। प्रिंट मीडिया, इंटरनेट और मोबाइल फोन इससे अप्रभावित हैं। हालांकि, इसने प्रिंट व इंटरनेट मीडिया को पूर्व सरकारी अधिकारियों व शिक्षाविदों, न्यायाधीशों या स्वतंत्र संगठनों के सदस्यों का साक्षात्कार नहीं लेने के आदेश दिए हैं, ताकि जनता के बीच किसी तरह के भ्रम की स्थिति न हो। थाईलैंड में 1932 से अब तक का यह 12वां सैन्य तख्तापलट है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 12:14

comments powered by Disqus